
गाजियाबाद,16 मार्च 2025
गाजियाबाद में फॉरेक्स ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा देकर 100 से ज्यादा लोगों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने शुरुआत में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया, जिससे लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन बाद में फॉरेक्स ट्रेडिंग पर प्रतिबंध और बैंक खातों के सील होने का बहाना बनाकर पैसा लौटाने से इनकार कर दिया। दिल्ली के गांधीनगर निवासी दीपक ठाकुर ने पुलिस को बताया कि राजीव नामक व्यक्ति ने पहले गोल्ड ट्रेडिंग में 100 गुना मुनाफे का लालच दिया, जिससे उन्होंने 70 लाख रुपये निवेश किए, लेकिन पूरा पैसा डूब गया। इसके बाद एआई के जरिए फॉरेक्स ट्रेडिंग में 12% रिटर्न का झांसा देकर दोबारा 2.4 लाख रुपये लगवाए। शुरुआत में हर महीने 8-9% का मुनाफा दिया गया, जिससे लोगों का भरोसा बढ़ा। फिर ललित नामक व्यक्ति से मिलवाया गया, जिसे कबाना कैपिटल ब्रोकर हाउस का मालिक बताया गया और निवेश पर भारी कमीशन का लालच दिया गया।
पीड़ित ने सैकड़ों लोगों को निवेश के लिए तैयार किया और उनका पैसा साहिबाबाद स्थित बैंक खाते में जमा कराया। आरोपियों को अलग-अलग खातों के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन जुलाई 2023 से रिटर्न आना बंद हो गया। जब निवेशकों ने पैसे मांगे, तो राजीव ने बहाना बनाया कि आरबीआई ने फॉरेक्स ट्रेडिंग को गैरकानूनी घोषित कर दिया है और बैंक खाते सीज हो गए हैं। जल्द ही रकम लौटाने का वादा किया, लेकिन फिर फरार हो गया। आरोपियों ने ऑफिस खोलने और निवेश करवाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने निवेश को पूरी तरह कानूनी बताया और आरबीआई के कुछ दस्तावेज भी दिखाए। ललित ने ‘मेरा ट्रेडर-5’ ऐप में लाखों-करोड़ों की रकम दिखाकर निवेशकों का विश्वास जीतने की कोशिश की। शुरुआत में खातों में 8% तक का मुनाफा आता रहा, लेकिन बाद में ठगी का पर्दाफाश हुआ। अदालत के आदेश पर अब कौशांबी थाने में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है।