Uttar Pradesh

ग्राहक सेवा केंद्र पर 2.33 लाख की ठगी का आरोप, महिला के खाते से लाखों गायब

गाजीपुर,31 अक्टूबर 2024

गाजीपुर में तरन्नुम बानो नाम की महिला ने फर्जी तरीके से उसके खाते से 2.33 लाख रुपये निकालने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मियों ने उसके खाते से कई बार पैसे निकाल लिए। पीड़िता की तहरीर पर नंदगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

तहरीर के अनुसार, तरन्नुम बानो, जो मऊपारा, नंदगंज, गाजीपुर की निवासी हैं, ने अपने पति शकील अहमद के साथ मिलकर आरोप लगाया है कि 3 मार्च से 4 अप्रैल 2024 के बीच राम निवास सोनकर और त्रिभुवन ने उनके साथ धोखाधड़ी की। दोनों आरोपित बड़ौली, थाना रामपुर माझां के निवासी हैं। तरन्नुम ने कहा कि उनके बैंक खाते से क्रमिक रूप से 2.33 लाख रुपये निकाल लिए गए।

तरन्नुम बानो ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें अपने खाते से पैसे निकालने की जानकारी नहीं थी। पीड़िता के अनुसार, जब वह आरोपियों के ग्राहक सेवा केंद्र पहाड़पुर से पैसे निकालती थीं, उसी दौरान सेवा केंद्र के कर्मी भी उनके पैसे निकाल लेते थे। जब उन्होंने अपना खाता यूनियन बैंक से चेक करवाया, तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से 2.33 लाख रुपये गायब हैं।

तरन्नुम बानो की तहरीर पर नंदगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 419 और 420 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों को बैंकिंग लेन-देन के दौरान सतर्क रहने की सलाह दे रही है। इसके अलावा, जन जागरूकता के तहत लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे बैंकों में जाकर अपनी पासबुक को नियमित रूप से अपडेट करें ताकि वे अपनी धनराशि की सही जानकारी रख सकें और ठगी से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button