NationalPoliticsUttar Pradesh

झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम मौर्य, बोले… महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जनता ने दिया जवाब

झांसी, 1 फरवरी 2025:

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को झांसी पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाकुंभ को लेकर उठे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने महाकुंभ पर सवाल उठाए थे, वहां उमड़े जनसैलाब ने उनके मुंह पर तमाचा मारा है।”

अखिलेश हमारे सलाहकार नहीं : मौर्य

महाकुंभ से हुई आय को भगदड़ में मृत लोगों के परिवारों को देने की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मांग पर मौर्य ने कहा, “अखिलेश हमारे सलाहकार नहीं हैं। सरकार अपना काम बेहतर तरीके से कर रही है।”

सपा पर हमला, अपराधियों को लेकर तीखा बयान

जब सपा सांसदों पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज होने को लेकर सवाल पूछा गया, तो डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सपा तो दंगाइयों, माफियाओं और गुंडों की पार्टी है। अगर इनको निकाल दिया जाए, तो समाजवादी पार्टी समाप्त हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने भाजपा की उपलब्धियों को भी गिनाया और प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था को मजबूत बताते हुए कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button