ReligiousUttar Pradesh

काशी विश्वनाथ मंदिर में बिजली कटौती से श्रद्धालुओं को हुई परेशानी, मोबाइल की रोशनी में हुई मंगला आरती

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 5 नवंबर 2024:

काशी विश्वनाथ मंदिर में एक अचानक बिजली कटौती ने श्रद्धालुओं को परेशान कर दिया। आधी रात के समय बिजली ठप होने से पूरा विश्वनाथ धाम जनरेटर के भरोसे रहा। इस दौरान मंगला आरती भी जनरेटर की ही लाइट में हुई।

बिजली कटौती के कारण श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी हुई। मोबाइल की रोशनी में फूल-माला प्रसाद की खरीदारी की गई। धाम के आसपास के विक्रेताओं ने बताया कि आरती में आए भक्तों ने अंधेरा होने के कारण मोबाइल की रोशनी का सहारा लिया।

बिजली कटौती का कारण बंदरों के हाईटेंशन लाइन पर उछलकूद करना बताया गया। इस घटना से लोग व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम में बिजली आपूर्ति के लिए दूसरी लाइन नहीं बनी है, जिससे ऐसी घटनाएं और भी हो सकती हैं।

इस घटना के बाद चौक उपकेंद्र के अभियंता शरद श्रीवास्तव ने बताया कि खराबी के कारण रात 12:50 बजे से भोर में 3:45 बजे तक आपूर्ति ठप रही। उन्होंने कहा कि बंदरों के कूदने से हाईटेंशन लाइन में खराबी आई थी, जिसे मरम्मत के बाद ठीक कर दिया गया।

इस घटना से यह सवाल उठता है कि काशी विश्वनाथ धाम में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था क्यों नहीं है? क्या यहां के अधिकारी इस तरह की घटनाओं के लिए तैयार नहीं हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button