कानपुर,29 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या के मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। फिल्म दृश्यम की तर्ज पर हुई एकता की हत्या ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। 24 जून को हुई हत्या से पहले एकता और आरोपी विमल सोनी के बीच गहरे संबंध थे, जिनकी पुष्टि पिछले 6 महीनों में 60 घंटे की कॉल रिकॉर्ड से होती है।
हालांकि, पुलिस के पास यह जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान, विमल ने एकता की हत्या के बाद खुद को छिपा लिया, और 26 अक्टूबर को जब मामला खुलासा हुआ, तो सभी चौंक गए।
एकता गुप्ता के 24 जून को गायब होने के बाद उनके पति राहुल गुप्ता ने पुलिस-प्रशासन के हर अधिकारी से मदद मांगी, लेकिन पुलिस ने समझा कि एकता अपनी मर्जी से विमल सोनी के साथ गई है। एकता की हत्या ने पुलिस की थ्योरी को गलत साबित कर दिया। राहुल ने प्रधानमंत्री कार्यालय तक को चिद्री लिखी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पूछताछ में आरोपी विमल ने बताया कि एकता उससे शादी नहीं करना चाहती थी और अक्सर झगड़ा करती थी।
विमल के कहा कि उससे एकता को मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं मिला। उसने एकता को नशीला ड्रिंक देकर बेहोश किया और फिर उसे मार डाला। शव को महज 45 मिनट में ऑफिसर्स क्लब में दफनाया। कानपुर पुलिस ने मामले गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की है और चार्जशीट जल्द दाखिल करने की योजना बनाई।