Uttar Pradesh

ईद पर भी नहीं मिलेगी बिजली कर्मियों को छुट्टी, 30-31 मार्च को खुले रहेंगे सभी कार्यालय

लखनऊ,30 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश में इस बार ईद-उल-फितर (Eid Al Fitr) के मौके पर बिजली कर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी। विद्युत विभाग ने मौजूदा वित्त वर्ष की आखिरी तारीखों को महत्वपूर्ण मानते हुए 30 और 31 मार्च को सभी कार्यालयों को खुले रखने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। गौरतलब है कि 30 मार्च को रविवार और 31 मार्च को ईद का सार्वजनिक अवकाश है।

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल ने गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति की तैयारी को लेकर बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि वित्त वर्ष 2024-25 का अंतिम हफ्ता होने के कारण सभी विद्युत वितरण निगमों के कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने डिस्कॉम में यह सुनिश्चित करें कि कैश काउंटर सहित उपभोक्ताओं से संबंधित सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित हों और राजस्व संग्रह तथा उपभोक्ता सेवाएं बाधित न हों। इसके अलावा, उन्होंने गर्मियों में शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

ईद के त्योहार को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से सभी जिलों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गश्त और शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button