
मयंक चावला
आगरा, 12 सितंबर 2025:
यूपी के आगरा में पुलिस ने एक मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सचिन सिंह निवासी टेढ़ी बगिया, छोटू उर्फ मुदससुर निवासी मदीना मस्जिद, सौ फिटा रोड ट्रांसयमुना और पीयूष उर्फ तुषार निवासी जीवननगर, चौपटा रोड के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 2450 रुपए नगद, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक बीती रात कुछ बदमाशों के प्राची टावर की तरफ आने की सूचना मिली थी। पुलिस की चेकिंग के दौरान संदिग्ध ऑटो को रोकने पर आरोपियों ने गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सचिन और छोटू घायल हो गए, जबकि पीयूष अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे भी दबोच लिया।






