अनमोल शर्मा
मेरठ, 4 जून 2025:
यूपी के मेरठ के भावनपुर क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस टीम ने एक शातिर गौतस्कर युसुफ को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ निवासी युसुफ पैर में गोली लगने घायल हो गया।
मालूम हो कि एक जून को गोकुलधाम सोसाइटी के पास दो गोवंश के कटे हुए सिर मिले थे। इस मामले में अनुराग चौहान निवासी दतावली ने थाना भावनपुर में केस दर्ज कराया था। इसकी जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग दतावली-मेदपुर रोड पर गौकशी की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके जवाब में हुई फायरिंग में युसुफ घायल हो गया। उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाश को पुलिस ने सीएचसी भावनपुर में भर्ती कराया।
पुलिस पूछताछ में युसुफ ने स्वीकार किया कि वह आवारा गौवंश को इंजेक्शन लगाकर बेहोश करता और मौके पर काटकर मांस बेचता था। पुलिस ने युसुफ के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, गड़ासा, दो छुरे, लकड़ी का गुटका, दो कांच की इंजेक्शन शीशी, एक सिरिंज आदि बरामद किया है। पुलिस के अनुसार युसुफ के खिलाफ पहले भी इचौली और भावनपुर थानों में गौवध, धोखाधड़ी आदि कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है।