कोलकाता, 2 नबंवर 2024
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शुक्रवार शाम दिवाली समारोह के दौरान फोड़े जा रहे पटाखों के कारण लगी आग में तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक यह घटना उलुबेरिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 27 में हुई जब उसी इलाके के बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे, तभी चिंगारी पास में रखे कुछ पटाखों पर गिरी, जिससे आग लग गई और बगल के घर में आग लग गई। जहां तीन बच्चे आग में जल गए जिन्हें उपचार के लिए तुरंत उलुबेरिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, वहीं दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, फ्लाईओवर के बगल में घटनास्थल पर दो अग्निशमन गाड़ियां तैनात की गईं और वे आग पर काबू पाने में सफल रहीं।
तीनों मृत बच्चों की पहचान तानिया मिस्त्री (14), इशान धारा (6) और मुमताज खातून (8) के रूप में की गई। घर किसी काजल शेख का था और तीन बच्चों में से एक उसके परिवार का था जबकि अन्य पड़ोसी थे। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा, “आग में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह एक दुखद घटना है। मैं इलाके का दौरा करूंगा।” इस घटना के बाद शहर में मातम छा गया और स्थानीय दिवाली उत्सव फीका पड़ गया…