गोरखपुर, 1 फरवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में पहुंचकर नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह ने गोरक्षपीठ में मत्था टेका। उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन पूजन किया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
सपरिवार किया दर्शन पूजन
नेपाल के पूर्व नरेश गुरुवार रात ही सपरिवार गोरखपुर आ गए थे। दूसरे दिन वह सबके साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के गर्भगृह में गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए वह राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर आए और शीश नवाकर उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर का प्रसाद ग्रहण करने के बाद नेपाल के पूर्व नरेश आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए।