Uttar Pradesh

“घर्षण से आग बनेगी: गाजीपुर के सपा विधायक ने देश में गृहयुद्ध की जताई आशंका”

गाजीपुर,4 दिसंबर 2024

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आयोजित संविधान जागरूकता कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक जय किशुन साहू ने देश में गृहयुद्ध की आशंका जताई। रविवार को जिला पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में साहू ने कहा कि वर्तमान हालात देखकर उन्हें डर है कि देश में कहीं गृहयुद्ध न हो जाए। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह यह नहीं कह रहे कि गृहयुद्ध जरूर होगा, लेकिन ऐसी आशंका बनी रहती है।

उन्होंने कहा कि “अगर घर्षण होगा, तो आग पैदा ही होगी।” अपने भाषण में साहू ने आजादी की लड़ाई और संविधान निर्माण में बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को भी याद किया।साहू ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज खुद को सबसे बड़े राष्ट्रभक्त बताते हैं, वे आजादी के 65 साल तक तिरंगे का सम्मान नहीं करते थे और अंग्रेजों से पेंशन लेते थे। उन्होंने इसे लेकर संघ की मंशा पर सवाल उठाए। बता दें कि जय किशुन साहू गाजीपुर सदर सीट से 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए थे। उन्होंने बीजेपी की सिटिंग विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत बिंद को हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button