Uttar Pradesh

गोरखपुर : राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों में जुटे सीएम योगी, पूरे रूट का लिया जायजा

गोरखपुर, 28 जून 2025:

यूपी के पहले आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की आगवानी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को भटहट के पिपरी स्थित आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के स्वागत एवं कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने आयुष विश्वविद्यालय से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक के संपूर्ण रूट का स्थलीय निरीक्षण किया। राष्ट्रपति मुर्मु 30 जून को एम्स गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी और 1 जुलाई को भटहट के पिपरी स्थित ‘महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय’ का लोकार्पण करेंगी। इसके साथ ही सोनबरसा बालापार स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम, पंचकर्म केंद्र का लोकार्पण एवं गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास भी करेंगी।

सीएम ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर से आयुष विश्वविद्यालय तक राष्ट्रपति के प्रस्तावित रूट का सड़क मार्ग से निरीक्षण किया। इस दौरान वे नकहा ओवरब्रिज, स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहा, करीमनगर चौराहा, झुंगिया मोड़, मेडिकल कॉलेज रोड होते हुए आयुष विश्वविद्यालय पहुंचे। वहाँ उन्होंने एक बार फिर सभी तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के दौरे को भव्य और यादगार बनाने में कोई कोताही न हो।

इससे पूर्व सीएम ने गोरखनाथ मंदिर के सभागार में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button