
गोरखपुर, 16 फरवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में रविवार की सुबह निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर दो कारों की भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में पीछे से आ रहे बाइक सवार भी एक कार से टकरा गए। गम्भीर चोटों के कारण बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों पीपीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
प्रयागराज जा रही कार के पीछे थे बाइक सवार

हादसा निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर भगवानपुर गोरखपुर टोल प्लाजा से 200 मीटर पहले हुआ। यहां प्रयागराज से लौट रही अर्टिगा कार सामने से आ रही नेक्सान कार से टकरा गई। नेक्सान पर सवार लोग प्रयागराज की ओर जा रहे थे। कारों के बीच भिड़ंत होते ही एक और हादसा हो गया। दरअसल नेक्सान कार के पीछे बाइक सवार दो लोग आ रहे थे इन्हें सम्भलने का मौका ही नहीं मिला और बाइक पूरी रफ्तार में पीछे से कार में टकरा गई।
बाइक सवारों को नहीं मिला संभलने का मौका, कार सवार तीन महिलाएं भी हुईं घायल
बाइक पर सवार थाना पीपीगंज के ग्राम राजवारी निवासी अवधेश पड़ोसी गांव जसवल में रहने वाले धनेश जायसवाल के साथ किसी काम से निकले थे। कार से टक्कर होने के बाद उन्हें गम्भीर चोट आई। दोनों को गोरखपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी तब उन्हें हादसे की जानकारी हो सकी। वहीं अर्टिगा कार में सवार सात लोगों में तीन महिलाएं भी घायल हुई हैं।पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर ट्रैफिक को बहाल करवाया।