Uttar Pradesh

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे : ट्रक से भिड़ी कार, एक की मौत, 5 घायल, खाटू श्याम के दर्शनकर लौट रहे थे

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 3 अगस्त 2025:

यूपी के गोरखपुर जिले के खजनी क्षेत्र में रविवार तड़के एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। हादसा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर सरया विश्वनाथपुर के पास उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले एक ट्रक से टकराई और फिर डिवाइडर से भिड़ गई।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के पातेहरहवां निवासी रामशंकर शर्मा अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ खाटू श्याम दर्शन करके लौट रहे थे। रविवार सुबह करीब 5 बजे आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर पहुंचे जहां उनकी आर्टिका कार एक ट्रक से टकरा गई। इसके बाद कार डिवाइडर से जा भिड़ी। आशंका है कि चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ।

हादसे में 50 वर्षीय रामशंकर शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार चालक साहिल, मंजू शर्मा, रेनू शर्मा, पूनम शर्मा और रिश्तेदार आशीष शर्मा निवासी कटया, गोपालगंज, बिहार घायल हो गए। वहीं, कार में सवार दो बच्चे अदिति शर्मा (5 वर्ष) और आयुष शर्मा (14 वर्ष) को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर खजनी थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button