Uttar Pradesh

गोरखपुर: एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने रायफल से खुद को गोली मारी…मौत, घरेलू कलह का शक

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 7 अगस्त 2025 :

यूपी के गोरखपुर जिले में एयरपोर्ट पर गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली। खून से लथपथ सुरक्षा गार्ड ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली चलने से एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल हो गया। मूल रूप से बिहार निवासी सुरक्षा गार्ड सेना से रिटायर होने के बाद एजेंसी के माध्यम से यहां अपनी सेवाएं दे रहा था। सुसाइड के पीछे घरेलू कलह वजह बताई जा रही है।

बताया गया कि बिहार राज्य के छपरा जिले अंतर्गत मतेर थाना क्षेत्र के अंकोल गांव निवासी जितेन्द्र सिंह (49) भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद डिफेंस सिक्योरिटी काप्स (डीएससी) एजेंसी के माध्यम से गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी करते थे। उन्होंने गोरखपुर के झरना टोला क्षेत्र में किराए का मकान ले रखा था। गुरुवार की सुबह करीब चार बजे जितेंद्र सिंह एयरपोर्ट के रनवे क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली।

गोली चलने की आवाज सुनते ही पास में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। मेडिकल टीम बुलाई गई, लेकिन तब तक जवान की मृत्यु हो चुकी थी। सहकर्मियों के अनुसार, जितेन्द्र सिंह बेहद शांत स्वभाव, अनुशासित जीवनशैली के लिए जाने जाते थे। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के पीछे पारिवारिक कलह की आशंका जाहिर की गई है। पुलिस ने मृत सुरक्षा गार्ड के परिवार को घटना की सूचना दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button