
भदोही,15 मार्च 2025
भदोही के रहने वाले 28 साल के प्रदीप चौहान ने अपने पिता से पैसे ऐंठने के लिए खुद के अपहरण का नाटक रचा। 7 मार्च को उसने अपने पिता राम शंकर चौहान को एक मैसेज भेजा, जिसमें उसने दावा किया कि उसका अपहरण हो गया है। इसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। बेटे के अपहरण की खबर सुनकर उसके पिता घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौरी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ने मामले की जांच शुरू की और फोन की लोकेशन ट्रेस की। जांच में पता चला कि प्रदीप पुणे में है। पुलिस ने उसे पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके के हिंजेवाड़ी थाना क्षेत्र में ढूंढ निकाला और हिरासत में ले लिया। पूछताछ में प्रदीप ने कबूल किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि उसने पैसे के लिए यह झूठा नाटक रचा था।
पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि, प्रदीप के पिता ने पुलिस से उसकी रिहाई की अपील की, क्योंकि होली का त्यौहार नजदीक था। चूंकि लगाए गए आरोप जमानती थे, इसलिए उसे जमानत मिल गई और वह घर लौट आया।