Chhattisgarh

सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट, शव को घर से दूर खेत में फेंका

सूरजपुर,14 अक्टूबर 2024

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में सोमवार को दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गयी. हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया. हत्या का आरोप कबाड़ वाले पर लगा है. बताया जा रहा है कि आरोपी कुलदीप साहू आदतन अपराधी है. आरोपी कोतवाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा. उसने पत्नी और मासूम बच्ची की धारदार हथियार से हत्या कर दी. दोहरे हत्याकांड की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी.

वारदात को अंजाम देने के बाद शव को घर से ले जाकर आरोपी ने बाहर फेंक दिया. दोहरे हत्याकांड से लोगों में काफी आक्रोश है. भारी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आये. उन्होंने पुलिस की सुरक्षा की गारंटी पर सवाल उठाये. सूचना पाकर एसपी सहित कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि घटना को अंजाम देने से पहले कुलदीप साहू ने कोतवाली के सामने प्रधान आरक्षक तालिब शेख और प्रधान आरक्षक उदय सिंह को कार से कुचलने की कोशिश की थी. रात में ही एक आरक्षक पर गर्म तेल भी फेंका था.

दोहरे हत्याकांड से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

आरक्षक को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है. पुलिस आदतन अपराधी की तलाश में निकली हुई थी. कार्यवाही से नाराज कुलदीप साहू हेड कांस्टेबल तालिब शेख के घर पहुंचकर पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. गौरतलब है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस निकली हुई थी. इस बीच उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button