Uttar Pradesh

बांदा मेडिकल कॉलेज में मरीज के गले से 1 किलो का थायराइड ट्यूमर निकालकर दी नई जिंदगी।

बांदा,4 जनवरी 2025

बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में 18 वर्षीय मुन्नी लाल को सफल ऑपरेशन के जरिए 1100 ग्राम का थायराइड ट्यूमर निकालकर नई जिंदगी दी गई। युवक लंबे समय से घेंघा रोग से पीड़ित था और पहले कानपुर तथा प्रयागराज में इलाज करवा चुका था, लेकिन राहत नहीं मिली। अंततः मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने गंभीरता से जांच की और ऑपरेशन की योजना बनाई। डॉ. शंकर कबीर की अगुवाई में विशेषज्ञों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया और मरीज को जीवनदान दिया।

इस ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों का कहना है कि आयोडीन युक्त नमक का उपयोग बढ़ने से घेंघा रोग की समस्या में कमी आई है, लेकिन कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी ढेले वाला नमक इस्तेमाल हो रहा है। इसके कारण कुछ मरीजों को यह बीमारी हो रही है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एस.के. कौशल ने बताया कि यह ऑपरेशन मरीज के लिए जीवनदायिनी साबित हुआ है, और इसके लिए परिजनों को केवल सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही देना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button