
अशरफ अंसारी
इटावा, 10 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एंटी करप्शन कानपुर की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सहसों के हनुमंतपुरा चौकी के दरोगा कपिल भारती को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद आरोपी दरोगा को टीम थाने ले गई जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की गई। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सिपाही की शिकायत पर हुई कार्रवाई
हरदोई में तैनात सिपाही पवन की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की। इटावा के सहसों थाना क्षेत्र के रहने वाले सिपाही पवन के खिलाफ झगड़े का मामला दर्ज है। आरोप है कि इस मामले को खत्म करने के नाम पर दरोगा कपिल भारती ने पवन से रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत पवन ने एंटी करप्शन की टीम से की। इसके बाद एंटी करप्शन कानपुर की टीम ने योजना बनाकर दरोगा को रंगे हाथों पकड़ लिया।
