DelhiHo Halla SpecialSports

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप : खिताब जीत भारत के 18 वर्षीय गुकेश ने रचा इतिहास

भारत के डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में इतिहास रचा दिया है। 18 वर्षीय गुकेश सबसे कम उम्र के शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। सिंगापुर में खेले गए मुकाबले में गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर ये खिताब अपने नाम दर्ज किया । भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश ने चीनी खिलाड़ी लिरेन को 14वीं एवं आखिरी बाजी में हरा कर और वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव अपने और भारत के नाम किया।

दुनिया भर के शतरंज खिलाड़ियों की लगी थीं नजरें

इस मुकाबले पर दुनिया भर के शतरंज खिलाड़ियों की नजरें लगी थीं। भारत के विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब हासिल करने वाले भारतीय चैंपियन चेन्नई के गुकेश बन गए हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद गुकेश काफी भावुक नजर आए। खुशी के मारे उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे। वर्ल्ड चैंपियन बनने पर गुकेश ने कहा कि वह 10 वर्ष से इस पल का सपना देख रहे थे। उन्होंने अपना सपना पूरा होने की खुशी का इजहार किया।

चीन के खिलाड़ी से पिछड़ने के बाद की शानदार वापसी

इस चेस टूर्नामेंट के दौरान गुकेश ने अपने खेल से सबको चकित किया। कई बार चीनी खिलाड़ी डिंग लिरेन से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। 14वीं बाजी अपने नाम दर्ज करते हुए गुकेश ने नया इतिहास लिख डाला। चीन के खिलाड़ी लिरेन 2023 में रूस के खिलाड़ी से मुकाबला जीत करके वर्ल्ड चैंपियन बने थे। गुकेश ने इस बार लिरेन का रास्ता रोक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button