National

भारत की बेटी जाह्नवी डांगेती अंतरिक्ष मिशन के लिए चुनी गईं, 2029 में करेंगी उड़ान

पलाकोल्लू :भारत की 23 वर्षीय जाह्नवी डांगेती ने देश का नाम एक बार फिर गौरवान्वित कर दिया है। आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले की रहने वाली जाह्नवी को अमेरिका स्थित प्राइवेट स्पेस एजेंसी टाइटन स्पेस इंडस्ट्रीज (TSI) ने 2029 के अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवार के रूप में चुना है। यह मिशन इतिहास रचने वाला है, जिसमें जाह्नवी की भागीदारी भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

जाह्नवी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वह टाइटन्स स्पेस की 2025 की उद्घाटन बैच का हिस्सा बनेंगी और अगले तीन वर्षों तक उन्हें अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में उड़ान सिमुलेशन, यान संचालन प्रक्रियाएं, चिकित्सा जांच और मानसिक विकास जैसे अहम पहलू शामिल हैं।

अपने पोस्ट में जाह्नवी ने गर्व से कहा, “मैं अंतरिक्ष में जा रही हूं। यह मेरे लिए एक सम्मान और उत्साह की बात है कि मुझे 2025 की टाइटन्स स्पेस की उद्घाटन कक्षा के लिए चुना गया है।”

यह उड़ान लगभग 5 घंटे की होगी और इसका उद्देश्य वैज्ञानिक अनुसंधान और मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रमों में योगदान देना है। मिशन का नेतृत्व पूर्व NASA अंतरिक्ष यात्री कर्नल (रिटायर्ड) विलियम मैकआर्थर जूनियर करेंगे।

मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने जाह्नवी को इस गौरवशाली उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता हर भारतीय और आंध्रवासी के लिए गर्व का विषय है।

जाह्नवी ने स्कूली शिक्षा गोदावरी जिले से और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में की है। वे 2022 में पोलैंड के एनालॉग एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षण लेने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनी थीं। जाह्नवी ने NASA समेत कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में काम किया है और उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button