अनमोल शर्मा
मेरठ, 6 नवंबर 2024
पश्चिम यूपी के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पड़ोस में रहने वाले सेना के जवान की लापरवाही से मासूम बच्ची की जान चली गई। रिपोर्ट के अनुसार लांस नायक नरेश ने 3 साल की बच्ची को घुमाने के बहाने कार में बैठाया और कार लॉक करके खुद शराब पीने चला गया। कई घंटे तक बच्ची कार में बंद रही, जिसके कारण उसका दम घुट गया। कार के शीशे काले होने के कारण किसी को भी अंदर बंद बच्ची का पता नहीं चला। जब नरेश वापस लौटा, तब तक बच्ची की हालत गंभीर हो चुकी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित पिता सोमवीर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी लांस नायक नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना में एक तहरीर प्राप्त हुई जिसमें सोमवीर नाम के व्यक्ति ने जानकारी दी कि उनके पड़ोस में रहने वाले नरेश ने उनकी तीन साल की बेटी को बिना बताए गाड़ी में बिठाकर ले गया था। नरेश शराब पीने का आदी है। नरेश बच्ची को गाड़ी में ही लॉक करके शराब पीने चला गया। इस दौरान बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर नरेश की गिरफ्तारी कर ली गई है।