
अमित मिश्र
महाकुंभ नगर 25 जनवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले में अलग-अलग खूबियों वाले कई बाबा दिख रहे हैं। इन्हीं सब के बीच अखाड़ा क्षेत्र में डिवाइन ट्रीटमेंट यानी दैवि चिकित्सा भी हो रही है। भुवनेश्वर से आये आर्तत्राण बाबा के कैम्प में मरीज लाइन में लगे रहते हैं। कुर्सी पर बैठे बाबा मरीज से परेशानी पूछते हैं फिर वो पेट या पीठ थपथपाते हैं कभी पैर लगाते हैं फिर पूछते है देखो ठीक लग रहा है। इस दौरान बाबा कुछ बुदबुदाते रहते हैं। फिर मरीज हां कर आगे बढ़ जाता है ये सिलसिला दिन भर चलता रहता है।

बाबा आर्तत्राण भगवान के आशीर्वाद से बड़ी बड़ी बीमारियों का भी इलाज करने का दावा कर रहे हैं। यही कारण है कि महाकुंभ में महानिर्वाण अखाड़े के बाहर लगाए गए उनके तंबू के बाहर सबसे ज्यादा भीड़ जुट रही है। उड़ीसा के भुवनेश्वर से आए हुए बाबा आर्तत्राण का कहना है कि वो 2011 से डिवाइन ट्रीटमेंट कर रहे हैं। दूसरे देशों में भी जाकर उन्होंने लोगों की असाध्य बीमारियां दूर की हैं।

मंत्रों की ताकत फोन पर भी करती है असर
अपने दैवीय शक्ति और मंत्रों के बल पर लोगों की मामूली बीमारियों से लेकर गंभीर असाध्य रोगों को ठीक किया है जिन मरीजों को डॉक्टर ठीक नहीं कर पाए, वैसे लोगों को भी उन्होंने अपने हाथ पैर से छूकर ठीक करने का दावा किया। बाबा कहते हैं कि बड़ी-बड़ी बीमारियों को हम फोन पर भी सही कर सकते हैं फोन पर कुछ मंत्र बोलेंगे और वह सही हो जाएगा।
