Uttar Pradesh

लखनऊ एयरपोर्ट : टेकऑफ से पहले फ्लाइट में खराबी, सहमे यात्री, डिंपल यादव सहित 151 लोग थे सवार

लखनऊ, 14 सितंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी) से दिल्ली रवाना होने वाली इंडिगो की फ्लाइट में शनिवार को तकनीकी खराबी आने से यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। रनवे पर टेकऑफ से ठीक पहले विमान के इंजन में गड़बड़ी आ गई, जिसके चलते पायलट को विमान रोकना पड़ा और उसे वापस टैक्सीवे की ओर ले जाया गया।

इस घटनाक्रम के दौरान विमान में सपा सांसद डिंपल यादव सहित 151 यात्री सवार थे। सूत्रों के अनुसार विमान जैसे ही उड़ान भरने की तैयारी में रनवे पर तेज रफ्तार से बढ़ा लेकिन इंजन को पूरा थ्रस्ट नहीं मिल पाया। अचानक गति रोक देने से यात्री सहम गए। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचना दी और विमान को सुरक्षित लौटा लिया।

विमान में सवार समाजवादी पार्टी से जुड़े गोंडा के सूरज सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि यात्रियों में डर का माहौल बन गया था, हालांकि क्रू मेंबर्स ने शांत कराने की कोशिश की।

एयरलाइंस के सूत्रों ने बताया कि विमान को रोकने के बाद इंजीनियरिंग टीम ने जांच की, लेकिन लंबे समय तक तकनीकी खराबी स्पष्ट नहीं हो पाई। इसके चलते यात्रियों को दिल्ली भेजने के लिए दूसरा विमान उपलब्ध कराया गया। एयरलाइन प्रबंधन ने घटना पर खेद जताया और यात्रियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button