
लखनऊ, 20 सितंबर 2025:
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में शनिवार को बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया। एक डीसीपी, पांच एडीसीपी और एक एसीपी की तैनाती बदल दी गई है। नए आदेश के अनुसार महिला अपराध, अपराध, मुख्यालय, पूर्वी, मध्य और उत्तरी जोन के साथ ही बीकेटी सर्किल में नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लखनऊ पूर्वी जोन में एडीसीपी के पद पर कार्यरत ममता रानी चौधरी को प्रोन्नति के बाद डीसीपी महिला अपराध बनाया गया है। वहीं, लखनऊ मुख्यालय में तैनात किरण यादव को एडीसीपी अपराध की जिम्मेदारी मिली है। अब तक एडीसीपी अपराध रहे अमित कुमार को पूर्वी जोन भेजा गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ रहे गोपी नाथ सोनी को मुख्यालय भेजा गया है। उत्तरी जोन के एडीसीपी जितेन्द्र कुमार दूबे अब मध्य जोन का कार्यभार संभालेंगे। बीकेटी में एसीपी/एडीसीपी के पद पर तैनात डॉ. अमोल मृस्कूट को उत्तरी जोन का चार्ज दिया गया है। इसके अलावा, एसीपी यातायात ज्ञानेन्द्र सिंह को बीकेटी सर्किल का नया एसीपी नियुक्त किया गया है।






