
महाकुंभ नगर, 3 फरवरी 2025:
बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर सोमवार को त्रिवेणी संगम में आस्था का सैलाब उमड़ा। नागा संन्यासियों के साथ देश-विदेश से आए करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। हर-हर गंगे, बम-बम भोले और जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोष से पूरा कुंभ क्षेत्र गूंज उठा।

भोर में साढ़े चार बजे सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के संतों ने स्नान किया। इसके बाद पंचायती अखाड़ा निरंजनी और फिर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के नागा संन्यासियों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान किन्नर अखाड़ा भी स्नान में शामिल रहा।

घाटों और अखाड़ों की गई पुष्पवर्षा
उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान फूलों की बारिश की गई, जिससे भक्तों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला।
सीएम योगी तड़के 3:30 बजे पहुंचे वॉर रूम, संभाला मोर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तड़के 3:30 बजे वॉर रूम से स्नान व्यवस्था की निगरानी शुरू की। उन्होंने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और अन्य अधिकारियों से पल-पल की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
सुबह 8 बजे तक 62 लाख ने लगाई डुबकी
राज्य सूचना विभाग के अनुसार सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। इसके साथ स्नान करने वालों की संख्या 36 करोड़ के पार पहुंच गई है।
