
महाकुंभ नगर, 11 फरवरी 2025:
महाकुंभ के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को लाखों भक्तों ने पुण्य स्नान किया, जिससे अब तक स्नान करने वालों की संख्या 45 करोड़ से अधिक हो गई है। माघ पूर्णिमा पर बुधवार को स्नान के लिए भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
मुकेश अंबानी के साथ मां, पत्नी, बेटे व बहुओं ने किया नौका विहार
मंगलवार को देश के दिग्गज उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी अपनी मां कोकिलाबेन अंबानी, पत्नी नीता अंबानी, बेटों और बहुओं के साथ प्रयागराज पहुंचे। उनके साथ 30 सदस्यों की टीम भी मौजूद है। अंबानी परिवार ने संगम में नौका विहार करने के बाद पवित्र स्नान किया।
भोजन सेवा कार्यक्रम में हुए शामिल
इसके बाद अंबानी परिवार ने सेक्टर नौ स्थित निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में आयोजित भोजन सेवा कार्यक्रम में भाग लिया। स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि उनके शिविर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से भंडारा संचालित किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर
महाकुंभ क्षेत्र में व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने और यातायात प्रबंधन के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
इस बीच, राजस्थान से ढाई सौ श्रद्धालुओं का जत्था महाकुंभ में पहुंचा है। संगम की ओर बढ़ते श्रद्धालुओं से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है। बुधवार को माघ पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिससे प्रशासन सतर्क बना हुआ है।






