मेरठ,20 मार्च 2025
लंदन की बेकरी में काम करने वाले सौरभ की नृशंस हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी दिख रही है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल को वकीलों ने कोर्ट में पीटा। पुलिस ने खुलासा किया कि मुस्कान की बेवफाई से आहत होकर सौरभ ने 2021 में तलाक की अर्जी लगाई थी, लेकिन बाद में समझौता हो गया। सौरभ ने मुस्कान के खाते में एक लाख रुपये डाले थे, जिन्हें उसने प्रेमी साहिल के साथ हनीमून मनाने में खर्च कर दिया। मकान मालिक ने मुस्कान और साहिल को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और इसकी जानकारी सौरभ को दी थी। इसके बाद सौरभ इंडिया लौटा और मुस्कान को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी।
पत्नी की बेवफाई भूलकर सौरभ ने दोबारा गृहस्थी बसाने की कोशिश की, मगर मुस्कान ने उसकी हत्या की साजिश पहले ही रच ली थी। साहिल की मां की मौत हो चुकी थी, जिसका फायदा उठाकर मुस्कान ने उसके नाम से स्नैपचैट आईडी बनाई और खुद को उसकी मरी हुई मां बताकर चैटिंग करने लगी। उसने साहिल को यकीन दिलाया कि सौरभ का वध उसके ही हाथों लिखा है और इसके बाद वे दोनों शादी कर लेंगे। मुस्कान ने डॉक्टर से बेहोशी की दवा भी लिखवाई थी, जिसे उसने सौरभ की सब्जी में मिला दिया। 4 मार्च को मेरठ लौटे सौरभ ने रात को खाना खाया और बेहोश हो गया। इसी दौरान मुस्कान ने सौरभ के सीने पर चाकू रखा और साहिल ने वार कर उसकी हत्या कर दी।
अगले दिन दोनों ने बाजार से चिकन काटने वाले दो चाकू और सीमेंट का बैग खरीदा। फिर बाथरूम में शव के गर्दन और दोनों हाथ काटकर उसे चार टुकड़ों में ड्रम में डाला और सीमेंट डालकर ठिकाने लगाने की साजिश रची। सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल घूमने चले गए। सौरभ के लापता होने पर उसके परिजनों को शक हुआ और मुस्कान के लौटते ही पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर साजिश का पर्दाफाश कर दिया।