
मेरठ,12 दिसंबर 2024
मेरठ के सरधना निवासी सचिन तालियान को गुरुग्राम में हुए देसी बम धमाके के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसे लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है, जिससे प्रशासन और परिवार में हड़कंप मच गया। सचिन के परिवार का कहना है कि वह हाल ही में बागपत स्थित अपनी मौसी के घर गया था, लेकिन गुरुग्राम कैसे पहुंचा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार का कहना है कि सचिन का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और अब पुलिस से संपर्क करके मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की जाएगी।
सचिन के भाई नितिन ने बताया कि सचिन पहले सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था, लेकिन अग्निवीर योजना के बाद उसने फौज से मोहभंग कर खेती पर ध्यान केंद्रित किया। पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में पता चला कि सचिन के खिलाफ सरधना थाने में कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पुलिस अब यह जांच रही है कि सचिन का लॉरेंस विश्नोई गैंग से कैसे संपर्क हुआ और बागपत में इस गैंग का क्या प्रभाव है।