Uttar Pradesh

हनीट्रैप में फंसा मोहल्ले का ‘मिथुन’, ऑर्डिनेंस कर्मी से बना ISI एजेंट, लीक किए गोपनीय दस्तावेज

आगरा,15 मार्च 2025

रवींद्र कुमार, जो फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करीब 10 साल से काम कर रहा था, अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया है। उसकी गिरफ्तारी से उसके मोहल्ले के लोग हैरान हैं, क्योंकि वह एक साधारण जीवन जीता दिखता था। मोहल्ले वालों के मुताबिक, उसने करीब डेढ़ साल पहले सबसे संपर्क खत्म कर दिया था और अपनी दुनिया में सिमट गया था। उसकी पत्नी आरती और बच्चे भी किसी से खास मेलजोल नहीं रखते थे। जांच में सामने आया कि रवींद्र को हनीट्रैप का शिकार बनाया गया था। सोशल मीडिया के जरिए आईएसआई की महिला एजेंट ने पहले उससे दोस्ती की, फिर धीरे-धीरे संवेदनशील जानकारियां हासिल करने लगी। इस जाल में वह ऐसा फंसा कि देश की महत्वपूर्ण जानकारियां लीक करने लगा। यूपी एटीएस अब उससे आईएसआई के नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

रवींद्र का घर आगरा के सदर थाना क्षेत्र के बुंदू कटरा इलाके में 509 आर्मी वर्कशॉप के पास है। उसने अपने करियर की शुरुआत इसी वर्कशॉप में अप्रेंटिस के रूप में की थी, जहां उसके पिता देवीदयाल भी नौकरी कर चुके थे और नवंबर 2024 में उनका निधन हुआ था। उसके परिवार में करीब छह लोग सरकारी नौकरियों में हैं। मोहल्ले के लोगों के अनुसार, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था और फिल्मी गाने व वीडियो शेयर करता था। उसके फेसबुक अकाउंट पर फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास के जंगलों में बनाई गई कई वीडियो भी मिली हैं। खास बात यह है कि 509 आर्मी वर्कशॉप के पास करीब 50 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के निर्माण की मनाही है, लेकिन फिर भी वहां कई मकान बने हुए हैं और कमर्शियल एक्टिविटीज भी हो रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील इस इलाके में रहकर रवींद्र की इस हरकत ने उसके आसपास रहने वालों को भी चौंका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button