बदलापुर (जौनपुर) 29 अगस्त
बदलापुर विधानसभा में बहुप्रतिक्षित रामनगर (नौरंगाबाद) विद्युत सब स्टेशन के निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने नौरंगाबाद में भूमि पूजन के साथ किया। 7 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस सब स्टेशन से क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चल रही बिजली की समस्या का समाधान होगा।
विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी जिम्मेदारी और धर्म है कि वह जनता की समस्याओं और मांगों को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि बदलापुर एक आदर्श विधानसभा बने और वे अपने कार्यकाल में किसी भी विकास कार्य को अधूरा नहीं छोड़ेंगे।
इस सब स्टेशन के निर्माण से रामनगर, कृष्णापुर, राउतपुर, कम्मरपुर, मेढ़ा, डडारी, जमऊपट्टी, अर्जुनपुर, फिरोजपुर, नौरंगाबाद, गजेंद्रपुर, रतासी, गौरा, दुधौडा, तुलापुर समेत लगभग 25 ग्राम सभाओं को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर गंगा प्रसाद सिंह, सिकंदर मौर्य, राम सिंह, दिव्यप्रकाश सिंह, संदीप पाठक और अन्य प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित रहे।