बेगूसराय: 1 सितंबर
बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों फिर एकबार सुर्खियों में हैं. शनिवार को बेगूसराय के बलिया प्रखंड में गिरिराज सिंह पर आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने हाथ चला दिया. जनता दरबार के समापन के बाद यह घटना घटी. हालांकि उसी समय कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया था. हमला करने वाला शख्स लखमिनियां वार्ड नंबर 25 का वार्ड पार्षद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी है. इधर, गिरिराज सिंह की एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें वो त्रिशुल लेकर खड़े हैं और अपना संदेश दे रहे हैं.
आप कार्यकर्ता सह वार्ड पार्षद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी के द्वारा गिरिराज सिंह पर हमला किए जाने का मामला गरमाया हुआ है. सैफी ने पहले मुर्दाबाद के नारे लगाए थे और उसके बाद मंत्री पर हाथ चला दिया था. इस मामले ने सियासी तूल पकड़ा. पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आयीं. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा की लेकिन गिरिराज सिंह को भी निशाने पर ले लिया.
इस बीच गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया X पर अपना प्रोफाइल फोटो चेंज कर लिया है. तस्वीर में गिरिराज सिंह बड़े साइज का एक त्रिशुल उठाए हुए दिख रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर के जरिए अपना संदेश भी जारी किया और लिखा कि ‘त्रिशूल हमारा गौरव व स्वाभिमान है. हम-आप सब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी. धर्म के रक्षार्थ यह आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है.’