
ग्रेटर नोएडा,4 दिसंबर 2024
ग्रेटर नोएडा में मोमोज और चटनी खाने से लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा सामने आया है। सितंबर में स्टीम मोमोज खाने के बाद दो परिवारों के आठ से अधिक लोगों की फूड प्वाइजनिंग के कारण तबीयत बिगड़ गई थी, जिनमें दो बच्चों को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। मामले की जांच में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एल्डिको ग्रीन मीडोज और तुगलपुर स्थित मोमोज दुकानों से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे।
रिपोर्ट में मोमोज और चटनी के सैंपल अधोमानक पाए गए, जो खाने लायक नहीं थे।जांच में पाया गया कि तीन मोमोज दुकानों की चटनी में मिलावट थी, जिससे कई लोग बीमार हो गए। खाद्य सुरक्षा विभाग ने इन दुकानों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में मामला दर्ज किया है। सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि दोषी दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह घटना लोगों के लिए सतर्क रहने का संकेत है, क्योंकि असुरक्षित खाने से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।






