मयंक चावला
आगरा, 9 जनवरी 2025:
अक्सर आरोपों से घिरी रहने वाली यूपी पुलिस मुसीबत में लोगों की मदद भी करती है। आगरा में पुलिस एक गर्भवती की मददगार बनी। सड़क पर गिरने के बाद दर्द से कराह रही गर्भवती की मदद के लिए महिला पुलिसकर्मी सामने आईं और दाई को बुलाकर सुरक्षित प्रसव कराया। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसे देख लोग पुलिसकर्मियों की तारीफ कर रहे हैं।
सड़क गिरी गर्भवती को होने लगी थी प्रसव पीड़ा
ये वाकया आगरा के थाना पिथौरा के सामने का है। बताते हैं कि सुबह ठहलने निकली एक गर्भवती अचानक थाने के सामने गिर गई। उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। यह जानकारी थाने की महिला दरोगा को हुई तो वह अन्य महिला पुलिस कर्मियों के साथ गर्भवती की मदद करने पहुंच गई।
दाई बुलाकर चादर की ओट में कराया प्रसव
प्रसव पीड़ा के कारण गर्भवती तड़प रही थी। उसकी हालत देख महिला पुलिस कर्मियों ने पास में रहने वाली एक दाई को बुलाया। दाई ने प्रसव कराने की बात कही। इस पर महिला पुलिस कर्मियों ने प्रसव के लिए इंतजाम किए और सड़क पर ही एक चादर की ओट बनाकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने जच्चा-बच्चा को सरकारी गाड़ी से उनके घर पहुंचाया।