Uttar Pradesh

सौगात-ए-मोदी’ पहल का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया स्वागत

बरेली,26 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश के बरेली में ईद-उल-फितर के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से की गई घोषणा का स्वागत किया गया है। केंद्र सरकार देशभर के 32 लाख गरीब मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ के तहत तोहफा देने जा रही है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बुधवार को इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं।

मौलाना बरेलवी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा मुस्लिम देशों का दौरा किया, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ और उन्हें सम्मानित भी किया गया। यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने ईद पर मुसलमानों को तोहफा देने के लिए ‘सौगात-ए-मोदी’ की शुरुआत की है। इस किट में खाने-पीने का सामान, सेवइयां, इत्र, कपड़े और अन्य जरूरी चीजें शामिल होंगी। उन्होंने इसे महत्वपूर्ण पहल बताते हुए स्वागत किया।

मौलाना बरेलवी ने वक्फ संशोधन बिल और सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ ताकतें हिंदू-मुस्लिम समाज के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही हैं, लेकिन ‘सौगात-ए-मोदी’ उनके लिए करारा जवाब है। उन्होंने इस पहल को भाईचारे को मजबूत करने वाला कदम बताया।

अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सलमान चिश्ती ने भी इस पहल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा शुरू की गई ‘सौगात-ए-मोदी’ सराहनीय पहल है। उन्होंने इसे कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि देश में सभी को एक परिवार की तरह मिल-जुलकर रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button