
नोएडा, 16 मार्च 2025
नोएडा पुलिस ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक फ्लो को देखते हुए एक इमरजेंसी डायवर्जन प्लान (SOS) तैयार किया है। इस प्लान के तहत, प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए 10 अलग-अलग पॉइंट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने इस प्लान को इस तरह से तैयार किया है कि इमरजेंसी की स्थिति में इसे तुरंत लागू किया जा सके। इसके अंतर्गत, परीचौक से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा, और सेक्टर-18 से आने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक की ओर भेजा जाएगा।
इसके अलावा, परीचौक से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-37 से बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड, चरखा गोलचक्कर और कालिंदी कुंज होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। ट्रैफिक ज्यादा होने पर, दलित प्रेरणा स्थल से सेक्टर-18 की ओर आने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक से डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा, सेक्टर-19 अंडरपास से डीएनडी की ओर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक से निकालने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही, ग्रेटर नोएडा और आगरा से आने वाले ट्रैफिक को जीरो पॉइंट से हिंडन कट और सर्विस रोड से भेजा जाएगा। परीचौक से नोएडा आने वाले ट्रैफिक को पी-3 गोल चक्कर और आईएफएस विला गोल चक्कर से यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इस डायवर्जन प्लान का उद्देश्य शहर में ट्रैफिक के दबाव को नियंत्रित करना और जाम की समस्या को कम करना है।






