
इंदौर, 22 जून 2025
देश के चर्चित हनीमून हत्याकांड में एक के बाद एक हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे है। मेघालय पुलिस लगातार जांच कर इस हत्याकांड में छिपी हुई परतों को हटाते जा रही है। अब मेघालय पुलिस ने जांच की इसी कड़ी में राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में महत्वपूर्ण सबूत छिपाने के आरोप में इंदौर से एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर ने कथित तौर पर रघुवंशी की पत्नी सोनम का बैग छिपा दिया था, जिसे उसने घटना के बाद यहां एक फ्लैट में छिपा दिया था। इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रघुवंशी ने 11 मई को सोनम से शादी की और 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय रवाना हो गए।
रघुवंशी 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में एक झरने के पास एक गहरी खाई से बरामद किया गया था, जिसे चेरापूंजी के नाम से भी जाना जाता है।
अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रचने की आरोपी सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि चार अन्य आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने पीटीआई-भाषा को बताया, “मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड से संबंधित साक्ष्य छिपाने के आरोप में इंदौर के प्रॉपर्टी कारोबारी शिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया है।”
जेम्स पर आरोप है कि उसने हत्या के बाद सोनम का बैग इंदौर के देवास नाका इलाके में स्थित एक फ्लैट में छिपा दिया था। सूत्रों के अनुसार, माना जा रहा है कि बैग में हत्या से जुड़े अहम सबूत थे। उन्होंने बताया कि यह फ्लैट जेम्स ने हत्या के सह-आरोपी विशाल चौहान को किराए पर दिया था। जेम्स इंदौर में एक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म चलाता है।
13 जून को जेम्स ने मीडियाकर्मियों को बताया कि चौहान ने 30 मई को उनसे संपर्क किया और 17,000 रुपये प्रति माह पर फ्लैट किराए पर लेकर औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, जब मेघालय पुलिस ने बाद में फ्लैट की तलाशी ली तो वह खाली पाया गया।
सूत्रों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि मेघालय से लौटने के बाद सोनम कई दिनों तक फ्लैट में रुकी थी और अंतत: 8 जून को उसने उत्तर प्रदेश में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।
मेघालय पुलिस ने पहले इस हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था – सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और उसके तीन दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी। पांचों लोग फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और मेघालय की जेल में बंद हैं। इस मामले की मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा विस्तार से जांच की जा रही है।