
लखनऊ, 29 जनवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर रात में भगदड़ और वहां मौजूद करोडों की भीड़ से हालात फिर न बिगड़े इसको लेकर कई जिलों की सीमाओं पर श्रद्धालुओं के वाहनों को रोका जा रहा है। हाइवे पर मौजूद श्रद्धालुओं के वाहनों को कहीं लम्बे ठहराव के बाद जाने की अनुमति दी गई तो कहीं इजाजत ही नही मिली। मिर्जापुर, अमेठी, वाराणसी व इटावा जिले में पुलिस और प्रशासन की टीमें हाइवे पर डटी हैं। टोल प्लाजा पर एनाउंसमेंट किया जा रहा है। फिलहाल जाम में फंसे श्रद्धालुओं का हाल बेहाल है। इनसे कहा गया है कि महाकुंभ मेला प्रशासन की अनुमति के बाद ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
सहजीपुर व रामगंज में सैकड़ों वाहन फंसे
अमेठी: दूसरे जिले से अमेठी आने वाली गाड़ियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अमेठी के रास्ते प्रयागराज की तरफ जाने वाली सैकड़ो गाड़ियां सहजीपुर और अयोध्या प्रयागराज हाइवे स्थित रामगंज में फंसी हुई है। दोनो जगहों पर स्थानीय पुलिस के अलावा पड़ोसी जिले की भी पुलिस तैनात है। अपर जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रयागराज की तरफ जाने वालों का मार्ग परिवर्तित किया गया है अन्य किसी प्रकार का आवागमन प्रभावित नहीं है।

अफसर कर रहे यात्रा स्थगित करने की अपील
मिर्ज़ापुर: जनपद से लगने वाली प्रयागराज की सीमा पर सतर्कता और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिले में 14 स्थान पर वाहनों को रोका जा रहा है। प्रयागराज की ओर जाने वाले जनपद की सीमा जिगना में विशेष बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका जा रहा है, ताकि प्रयागराज की तरफ भीड़ न बढ़ने पाएं, इसी प्रकार अन्य मार्गों पर भी नजर रखी जा रही है। प्रयागराज की ओर जाने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वह कुछ दिनों के लिए अपनी यात्रा को स्थगित कर दें ताकि भीड़ का दबाव कम हो सके और सुगमता पूर्वक स्नान ध्यान किया जा सके।
रेलवे स्टेशन पर डीएम एसपी ने संभाला मोर्चा
इटावा: प्रयागराज जाने के लिए भारी संख्या में यात्री देर रात रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। कई ट्रेनों के दरवाजे अंदर से बंद मिले जिसकी वजह से यात्री ट्रेन के अंदर दाखिल नहीं हो सके। तो वहीं कई ऐसी ट्रेन थी जिनमे पैर रखने तक की जगह नहीं थी। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को हुई तो वह अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए जहां पर खुद मोर्चा संभाला।

भीड़ प्रबंधन में अफसरों ने ताकत झोंकी
वाराणसी: मंगलवार आधी रात के बाद से तड़के तक अफसर भारी फोर्स के साथ गंगाघाटों, दशाश्वमेध, गोदौलिया, बांसफाटक, चौक, ज्ञानवापी क्रासिंग और काशी विश्वनाथ धाम में तैनात रहे। पूरी रात अफसरों ने भीड़ प्रबंधन करने के साथ श्रद्धालुओं के साथ संवाद भी बनाए रखा। कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद सड़कों पर उतरकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
महाकुम्भ के दौरान काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें शहर के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लगाया गया है और श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए कहा गया है।
