शिवओम दिक्षित
लखीमपुर खीरी, 6 जनवरी 2025 :
सोमवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव के अवसर पर यूपी के लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने हाथीपुर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मत्था टेका और जिले की प्रगति, उन्नति एवं लोककल्याण के लिए अरदास की। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने गुरु गोविंद सिंह जी के व्यक्तित्व और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं करुणा, विनम्रता और समरसता का संदेश देती हैं। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान और देश के प्रति समर्पण से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। सिख समाज को वीरता और मेहनत का प्रतीक बताते हुए उन्होंने समाज के देशहित में योगदान की सराहना की।
जिलाधिकारी ने प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “वाहेगुरु जी की कृपा से जनपदवासियों के घरों में सुख और शांति बनी रहे। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह!”
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भी गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए जनपदवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए अरदास की। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे में आकर उन्हें विशेष आत्मिक शांति का अनुभव हुआ।
इस पावन अवसर पर सरदार कुलवंत सिंह खैरा, गुरजीत सिंह जुनैजा, पाल सिंह, जरनैल सिंह, हरजिंदर सिंह, रणजीत सिंह, शीतल सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।