
श्रीनगर, 29 अप्रैल 2025:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की गहरी साजिश सामने आई है। खुफिया एजेंसियों ने इस हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाशिम मूसा पाकिस्तान की सेना में पैरा कमांडो रह चुका है और अब लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।
जानकारी के अनुसार, लश्कर ने मूसा को आतंकी हमले के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया और उसे जम्मू-कश्मीर भेजा गया, जहां उसने तीन स्थानीय आतंकियों के साथ मिलकर पहलगाम में पर्यटकों पर जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने आर्मी की वर्दी पहन रखी थी, ताकि वे संदेह से बच सकें। इस हमले में पर्यटकों को जानबूझकर निशाना बनाया गया जिससे घाटी में दहशत का माहौल बन सके।
सूत्रों के अनुसार, हाशिम मूसा का आईएसआई से भी सीधा कनेक्शन है और उसी के निर्देश पर उसने लश्कर से हाथ मिलाया। मूसा पहले भी कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल रह चुका है और उसे कोवर्ट ऑपरेशन की खास ट्रेनिंग प्राप्त है।
इस हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना के टॉप अधिकारी मुनीर की भूमिका की भी बात सामने आई है। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार आदिल राजा ने दावा किया है कि जनरल मुनीर ने अपने कार्यकाल को सुरक्षित करने और भारत के खिलाफ तनाव पैदा करने के लिए इस हमले को अंजाम दिलवाया। आदिल का कहना है कि हमले से ठीक तीन दिन पहले मुनीर ने भारत विरोधी भाषण दिया था।
भारत की खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह हमला न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की आतंकी साजिश का हिस्सा था। भारतीय सुरक्षा बलों का मकसद अब हाशिम मूसा को जल्द से जल्द खत्म करना है, ताकि घाटी में शांति बहाल हो सके।