
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 22 जनवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बीच उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास द्वारा समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विरोध तेज हो गया है।

वाराणसी के ईश्वरगंगी कुंड पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास की तस्वीरें जलाईं। प्रदर्शनकारियों ने तस्वीरों पर थूका और ‘राजू दास की दवाई, जूता चप्पल और पिटाई’ जैसे नारे लगाए। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि नेताजी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री जैसे संवैधानिक पदों पर देश को दिशा देने वाला नेता बताया।
महामृत्युंजय मंदिर के महंत और सयुस के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने राजू दास को ‘पाखंडी’ करार देते हुए उसे महंत समाज से निष्कासित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव बजरंगबली के भक्त थे और राजू दास ने उनके खिलाफ बोलकर संत समाज को कलंकित किया है।
इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राहुल गुप्ता के साथ अशोक यादव ‘नायक’, प्रभाकर यादव, अनूप खरवार, प्रकाश कुमार, फिरोज अहमद, और कैलाश सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। समाजवादियों ने यह चेतावनी दी कि नेताजी का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।






