
महाकुम्भ नगर,6 फरवरी 2025:
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज के कई पुलों को बंद कर दिया है। विशेष रूप से पुल नंबर 19 के बंद होने से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। पुलों के बंद होने से श्रद्धालु एक पुल से दूसरे पुल तक भटकने को मजबूर हैं, लेकिन वहां भी प्रवेश नहीं मिल रहा। इससे पुलों के दोनों ओर भारी भीड़ जमा हो गई है और लोग परेशान हो रहे हैं।

प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर जाम
प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित पक्का पुल (शास्त्री सेतु) पर सुबह से ही जाम लगा है। अधिकांश पांटून पुल भी बंद कर दिए गए हैं, जिससे श्रद्धालु गंगा के दूसरे किनारे नहीं जा पा रहे। पैदल यात्रियों को कुछ पुलों से जाने दिया जा रहा है, लेकिन दोपहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
मेला क्षेत्र को 4 फरवरी तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया था, लेकिन 6 फरवरी को भी यह प्रतिबंध लागू रखा गया है। श्रद्धालुओं को उम्मीद थी कि वसंत पंचमी अमृत स्नान के बाद यातायात सामान्य हो जाएगा, लेकिन भीड़ बढ़ने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है।
वीआईपी वाहनों को अनुमति, आम श्रद्धालु परेशान
प्रशासन ने कुछ पांटून पुलों को रिजर्व कर दिया है, जहां सिर्फ पुलिस, प्रशासन और वीआईपी गाड़ियों को जाने की अनुमति है। इस फैसले से आम श्रद्धालु काफी नाराज हैं, खासकर वे लोग जो अपने वृद्ध परिजनों को बाइक पर लेकर पहुंचे थे।






