पोरबंदर,7 जनवरी 2025
गुजरात के पोरबंदर कोस्ट गार्ड एयरपोर्ट पर रविवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में कोस्ट गार्ड के तीन अधिकारी शहीद हो गए, जिनमें कानपुर के पायलट सुधीर यादव भी शामिल थे। सुधीर की शादी मार्च 2024 में हुई थी, और उनकी पत्नी पटना में जज हैं। नए साल पर सुधीर अपने परिवार से मिलने कानपुर आए थे, लेकिन हादसे ने सब कुछ बदल दिया। उनकी पत्नी शनिवार को ही उनसे मिलकर पटना लौटी थीं। शहीद की खबर सुनते ही परिवार में गहरा शोक छा गया।
सुधीर का परिवार श्याम नगर इलाके में रहता है, और उनके पिता नवाब सिंह यादव सेना से रिटायर्ड हैं। सुधीर के भाई धर्मेंद्र एयरफोर्स में हैं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी सेना से जुड़े हुए हैं। हादसे के बाद पिता ने हेलिकॉप्टर की खराब गुणवत्ता पर सवाल उठाए, जो लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। मंगलवार को कानपुर देहात के पैतृक गांव में सुधीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।