Uttar Pradesh

गोरखपुर में पोस्टर वार : ‘सांसद रत्न’ रवि किशन को बधाई के साथ विपक्ष का तंज, उठाए गंभीर सवाल

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 13 अगस्त 2025:

यूपी के गोरखपुर में भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर वार छिड़ गया है। एक ओर भाजपा कार्यकर्ता गोरखपुर के सदर सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन को ‘सांसद रत्न’ सम्मान मिलने पर बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सपा की मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने इस मौके पर तंज कसते हुए कटघरे में खड़ा किया है।

शहर के अंबेडकर चौक पर बुधवार सुबह लगाए गए पोस्टरों में 8 साल की मासूम आफरीन की नाले में डूबकर मौत का मुद्दा उठाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि यदि शहर में जलजमाव की समस्या पर समय रहते ध्यान दिया जाता, तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था। साथ ही लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है।

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी ने कहा… शहर की गंभीर समस्याओं खासकर जलजमाव पर ध्यान दिया जाए। अगर नाले की सफाई और जलनिकासी व्यवस्था बेहतर होती तो आफरीन की जान बच सकती थी।

गौरतलब है कि रवि किशन संसद में ‘समोसा’ का मुद्दा उठाने को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए। ‘सांसद रत्न’ सम्मान मिलने पर भी विपक्ष ने मौके को पोस्टर वार में बदल दिया है, जिससे गोरखपुर की सियासत में गरमाहट बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button