प्रशांत किशोर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा आज अगर मैं काम कर पा रहा हूं तो इसके पीछे मेरी पत्नी ही हैं। मैं जो भी सफलता पाता हूं उसके पीछे भी जाह्नवी का हाथ है।
प्रशांत किशोर की पत्नी जाह्नवी दास पेशे से डॉक्टर है और असम की रहने वाली हैं। दोनों की मुलाकात यूएन के एक हेल्थ प्रोग्राम में हुआ थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ समय बाद दोनों की शादी हो गई और दोनों का एक बेटा है। जाह्नवी दास अभी डॉक्टरी छोड़कर बिहार में ही बेटे के साथ रहती हैं।
आपको बता दे कि पिछले कई वर्षों से प्रशांत किशोर बिहार में जन स्वराज नाम से अभियान चला रहे हैं. जो कि अब एक पार्टी बनने जा रही है. प्रशांत किशोर का दावा है कि उनकी पार्टी बिहार में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.