अमेठी, 17 दिसंबर 2024:
यूपी विधानसभा का 18 दिसंबर को घेराव करने के ऐलान को देखते अमेठी में पुलिस ने कांग्रेसियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने जिले के कई कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया है। उनके घरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।
विधानसभा का घेराव करने की तैयारी के क्रम में दो दिन पूर्व कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री राजेश तिवारी अमेठी पहुंचे थे। उन्होंने अमेठी से बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के लखनऊ पहुंचने की बात कही थी। विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में जुटे कांग्रेसियों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
नेताओं के घरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात
अमेठी पुलिस ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह समेत कई कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया। इन नेताओं के घरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई। पुलिस की कोशिश हर हाल में कांग्रेसियों को लखनऊ जाने से रोकने की है।