NationalPoliticsUttar Pradesh

राधा मोहन दास बोले…भाजपा दूर करेगी वक्फ कानून पर पैदा की गई गलतफहमी

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 22 अप्रैल 2025:

यूपी के गोरखपुर स्थित भाजपा कार्यालय में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के खास मेहमान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल ने देश में वक्फ के नाम पर हुई लूट कांग्रेस के रवैये के साथ नए बने कानून पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम जनजागरण अभियान से मुस्लिमों को कानून के फायदे बताएंगे। इसके लिए पत्रक बाटने के साथ सम्मेलन व संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।

वक्फ जनजागरण अभियान के तहत कार्यशाला में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री

वर्कशॉप में गोरखपुर बस्ती और आजमगढ़ मंडल के विधायक और पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के समापन पर राष्ट्रीय महामंत्री मिडियाबसे रूबरू हुए। उन्होंने पश्चिम बंगाल की हालत को लेकर कहा कि ममता बनर्जी का शासन सिर्फ कागज पर रह गया है। वहां हिंदुओं का विरोध हो नहीं रहा बल्कि कराया जा रहा है। उनके हाथ में 30 प्रतिशत मुसलमानों के अलावा कोई वोट नहीं बचा है। टीएमसी के मुस्लिम गुंडे सब कर रहे हैं। वहां वक्फ अधिनियम के बहाने मुस्लिम वोटों की खेती करने का प्रयास किया जा रहा है।

वक्फ कानून से देश का कोई मुस्लिम गरीब नहीं रहेगा, पत्रक बाटकर सम्मेलन करेंगे

उन्होंने कहा कि विपक्षी वक्फ कानून के बहाने मुस्लिमों को डरा रहे है कि आपकी सम्पत्ति छीन ली जाएगी। ऐसा नहीं है। गरीब मुसलमान की दशा को सुधारने के लिए वक़्फ़ बिल में संशोधन किया गया है। पीएम मानते हैं कि अगर वक़्फ़ की संपत्तियों का सही इस्तेमाल हो जाए तो देश का कोई मुसलमान गरीब नहीं होगा। इसी के लिए पार्टी वक्फ जनजागरण अभियान चलाएगी। चार पेज का पत्रक तैयार किया गया है जिसमें वक्फ कानून से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया है। इसे कार्यकर्ता घर-घर जाकर बाटेंगे। इसके अलावा सम्मेलन व संगोष्ठी का भी आयोजन कर पैदा की जा रही गलतफहमी दूर की जाएगी। उन्होंने सच्चर कमेटी की वक्फ पर रिपोर्ट का जिक्र करते हुए भरोसा जताया कि सुप्रीम कोर्ट इस कानून को जस का तस स्वीकार करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button