Uttar Pradesh

किसानों के प्रदर्शन से अलग हुए राकेश टिकैत, कहा- दिल्ली कूच से समस्या हल नहीं होगी

नोएडा,5 दिसंबर 2024

नोएडा में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी प्रदर्शन में फूट पड़ गई है, जहां भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) और अन्य संगठनों ने धरना-प्रदर्शन से अलग होने का निर्णय लिया। राकेश टिकैत ने बताया कि यूपी सरकार ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति बनाई है। उनका मानना है कि समिति के साथ धरना स्थल पर बातचीत करके ही मुद्दों का हल निकाला जा सकता है।

उन्होंने दिल्ली कूच को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि इसके लिए सभी किसान संगठनों का राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होना आवश्यक है।टिकैत के मुताबिक, कुछ किसान नेता बातचीत के लिए तैयार नहीं थे, जिसके चलते उनकी यूनियन ने प्रदर्शन से दूरी बना ली। दूसरी ओर, कुछ संगठनों का कहना है कि सरकार की समिति केवल एक दिखावा है, क्योंकि पहले भी इस तरह की समितियां बनीं लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। अलीगढ़ में पुलिस हिरासत से टिकैत के भागने की घटना भी चर्चा में रही, जिसमें पुलिस ने उन्हें बाद में पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button