RAS Priyanka Bishnoi Death Case: न्यायालय ने जोधपुर के निजी अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए आदेश

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

जोधपुर, 26 अक्टूबर, 2024

पिछले दिनों एक निजी अस्पताल में जोधपुर की अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रियंका बिश्नोई (RAS Priyanka Bishnoi) के तबियत बिगड़ने और मौत हो जाने के मामले में अब उनके ससुर सहीराम विश्नोई द्वारा लगाई गई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 8 ने आदेश देते हुए निजी अस्पताल और चिकित्सा कर्मचारियों के खिलाफ जोधपुर के हाउसिंग बोर्ड थाने को तत्काल प्रभाव से एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए है।

करीब 1 माह पूर्व जोधपुर की अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रियंका बिश्नोई (RAS Priyanka Bishnoi) के जोधपुर के निजी अस्पताल के गायनी विभाग में ऑपरेशन के दौरान तबियत बिगड़ गई थी इसके बाद में उन्हें अहमदाबाद रेफर किया था वहां पर उनके हेमरेज के चलते मृत्यु हो गई थी इसके लिए प्रियंका बिश्नोई के ससुर सही राम बिश्नोई द्वारा जिला कलेक्टर को शिकायत की गई तो जिला कलेक्टर द्वारा एक डॉक्टर की कमेटी का गठन किया गया था इस डॉक्टर की कमेटी ने रिपोर्ट दी गई। इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने फिर से कमेटी का गठन किया और जांच की हालांकि कमेटी की रिपोर्ट तो सामने नहीं आई है लेकिन अब महानगर मजिस्ट्रेट संख्या आठ ने निजी अस्पताल की चिकित्सा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं ऐसे में अब जोधपुर के वसुंधरा अस्पताल जहां पर प्रियंका बिश्नोई का ऑपरेशन किया गया था उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है।

प्रियंका के ससुर ने करवाई आपराधिक शिकायत दर्ज
दरअसल अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रियंका बिश्नोई (RAS Priyanka Bishnoi) के मौत के बाद उनके ससुर सही राम बिश्नोई ने वसुंधरा अस्पताल के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई थी इस मामले को लेकर महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 8 में सुनवाई हुई एसडीएम प्रियंका बिश्नोई की पैरवी कर रहे वकील नमन मोहनोत ने कोर्ट में तर्क देते हुए कहा कि डॉक्टर को अपनी गलती का एहसास था इसके बावजूद उन्होंने न केवल मरीज का उचित उपचार किया बल्कि परिवार को भी सही जानकारी नहीं दी।

प्रियंका बिश्नोई (RAS Priyanka Bishnoi) के ससुर सही राम बिश्नोई की 5 सितंबर 2024 को दी गई शिकायत के अनुसार डॉक्टर ने प्रियंका को कोई सामान्य बीमारी बात कह कर भर्ती किया था लेकिन उसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी न्यूरोलॉजिस्ट ने सीटी स्कैन करने का परामर्श दिया था जो की महत्वपूर्ण कदम था लेकिन इसके बावजूद यह टेस्ट नहीं किया गया शिकायत में कहा गया है कि टेस्ट न करने का कोई ठोस कारण भी परिवार को नहीं दिया गया जिससे अस्पताल की मंशा पर सवार उठता है

सहीराम बिश्नोई ने शिकायत करते हुए कहा कि प्रियंका की हालत बिगड़ने के बाद में 7 सितंबर 2024 को अहमदाबाद के सिम्स अस्पताल में रेफर किया गया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद स्पष्ट किया कि प्रियंका बिश्नोई को हेमरेज था जिसका पहले उचित उपचार नहीं किया गया सिम्स अस्पताल में इस बात को लेकर भी पुष्टि हुई कि वसुंधरा अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज की गंभीर स्थिति के बावजूद उचित प्रशिक्षण और उपचार नहीं किया था और परिवार को भी असल स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी गई।

जांच कमेटी की रिपोर्ट में भी उठाए गए सवाल
इसके साथ ही प्रियंका बिश्नोई (RAS Priyanka Bishnoi) की मृत्यु के बाद में जो कमेटी बनाई गई थी उसमें भी अस्पताल पर सवाल उठाए गए हैं जांच के लिए बनाई गई विशेष समिति की गठन की रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा नहीं की गई जिसमें पाया गया कि वसुंधरा अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज को गंभीर स्थिति में के बावजूद उपचार नहीं दिया जिससे मरीज की जान जोखिम में पड़ गई न्यूरोलॉजिस्ट के परामर्श के बावजूद सिटी स्कैन ना करना भी गंभीर लापरवाही का संकेत है।

पुलिस की भूमिका पर भी उठे सवाल
प्रियंका बिश्नोई (RAS Priyanka Bishnoi) की तरफ से पैरवी कर रहे वकील नमन महनौत ने कोर्ट में तर्क देते हुए कहा कि निजी अस्पताल के डॉक्टर स्टाफ के पास यह जानकारी थी कि उनके उपचार में की गई लापरवाही से प्रियंका की जान जा सकती है इसके बावजूद उन्होंने इस लापरवाही को छुपाने का प्रयास किया जब परिवार ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अनुरोध किया तो पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और प्राथमिक की दर्ज नहीं की अगर अतिरिक्त जिला कलेक्टर की मृत्यु पर भी पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रहा है तो आम जनता के मामले में न्याय कैसे सुनिश्चित किया जाएगा

FIR दर्ज करने के आदेश
न्यायालय ने सभी पक्षों को सुनते हुए प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने को वसुंधरा अस्पताल के डॉ संजय मकवाना, डॉ रेनू मकवाना और वसुंधरा अस्पताल के अन्य चिकित्सा कर्मचारी के खिलाफ तत्काल रूप से एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *