सीकर,7 नवंबर 2024
सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके के नरसास गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है। युवक ने अंतरजातीय लव मैरिज की थी, जिसके बाद ससुरालवालों पर उसकी हत्या का आरोप है। परिजनों का कहना है कि यह ऑनर कीलिंग की घटना है, जबकि पुलिस का दावा है कि हत्या में गांव के कई लोग शामिल थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन परिजनों और आरोपियों के बीच विवाद जारी है, जिसके चलते शव को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ।
मृतक राजेश ने छह माह पहले गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था और ससुराल पक्ष से रंजिश के चलते वह अपनी पत्नी के साथ सीकर में रह रहा था। हालांकि, रिश्ते में तनाव था, लेकिन राजेश को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह तनाव उसकी जान का कारण बन जाएगा। राजेश के परिवार में एक बड़ी और दो छोटी बहनें हैं, और उसका पिता खेती-बाड़ी करता है। राजेश सीकर में प्राइवेट नौकरी कर रहा था, लेकिन ससुराल पक्ष के गुस्से से अनजान उसे कभी नहीं पता था कि यह विवाद उसकी मौत का कारण बनेगा।
दाह संस्कार पर बनाया मौत का शिकार
इधर, सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ में प्राइवेट बस के पुलिया से टकराने से हुए दर्दनाक हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत के आगोश में जाने वाली एक महिला पिंकी युवती की रिश्ते में चाची निकली। युवती की चाची की मौत के बाद वह मंगलवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने राजेश नामक युवक गांव पहुंचा तो ससुराल पक्ष से उसका विवाद हो गया। जहां कुछ लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उसे नेछवा अस्पताल पहुंचाया तो उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसका बुधवार को लक्ष्मणगढ़ के जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद पुलिस डेड बॉडी लेने के लिए परिजनों को कई घंटो तक समझाती रही लेकिन मृतक परिजन आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए घंटो तक अड़े रहे। परिजनों का आरोप रहा कि नेछवा थाना पुलिस ने दो दिन में एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
मृतक राजेश के सिर में गंभीर चोटें और पैरों व छाती पर घसीटने के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के पिता महावीर सिंह ने 15 लोगों को नामजद किया है और आरोप लगाया कि ये लोग लंबे समय से राजेश को धमकाते आ रहे थे। राजेश ने एक बार पुलिस में लिखित शिकायत भी की थी। राजेश, जो एक राजनीतिक रूप से सक्रिय व्यक्ति था, 2021 में जिला परिषद का चुनाव भी लड़ा था। पुलिस का कहना है कि यह हत्या ऑनर कीलिंग नहीं है, बल्कि श्मशान घाट पर हुए विवाद के कारण गांव के कई लोग इसमें शामिल थे। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।